पर्वतारोहण संस्थान को कैबिनेट की हरी झंडी - Zee News हिंदी

पर्वतारोहण संस्थान को कैबिनेट की हरी झंडी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं अनुषांगी खेल संस्थान (एनआईएमएएस) के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में इस संस्थान के गठन को मंजूरी प्रदान की है। यह संस्थान रक्षा मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्थान के रूप में गठित होगा जिसका स्वरूप पंजीकृत सोसाइटी का होगा।’

 

उन्होंने कहा कि दिरांग में राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं अनुषांगी खेल संस्थान के लिए जमीन अरूणाचल प्रदेश सरकार मुहैया करायेगी। इस संस्थान के लिए इमारत समेत अन्य निर्माण कार्य पर 81 करोड़ रूपये की लागत आएगी। सोनी ने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से 89 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होंगे जबकि इससे जुड़ी विभिन्न सेवाओं के माध्यम से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होंगे।

 

सोनी ने कहा कि यह संस्थान अपनी तरह का अकेला ऐसा संस्थान होगा जहां पर्वतारोहण के संबंध में थ्योरी संबंधी प्रशिक्षण के अलावा अनुभव भी प्रदान किया जाएगा। इसके माध्यम से देश और विदेश के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 15:44

comments powered by Disqus