पलायन के बाद बेंगलूर लौट रहे हैं पूर्वोत्तर के लोग

पलायन के बाद बेंगलूर लौट रहे हैं पूर्वोत्तर के लोग

गुवाहाटी/बेंगलूर : पलायन की गहमागहमी के बाद स्थिति धीरे धीरे सामान्य होती दिख रही है क्योंकि गुवाहाटी से पूर्वोत्तर के लोग विशेष ट्रेनों में बेंगलूर वापस लौट रहे हैं। इसके साथ ही कर्नाटक और तमिलनाडु में भी स्थिति आज सामान्य होती दिखी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता नृपेन भट्टाचार्या ने गुवाहाटी में कहा कि कल बेंगलूर के लिए तीन विशेष ट्रेनें रवाना हुई थीं जो उन लोगों को चरणबद्ध तरीके से लेकर गईं जो असम में हिंसा के मद्देनजर हमले की फैलाई गई अफवाहों के कारण कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर से पलायन कर गए थे। अधिकारी ने यद्यपि बेंगलूर लौटने वाले लोगों की वास्तविक संख्या नहीं बताई ।

सरकारी अधिकारियों ने कहा कि सभी के बेंगलूर तथा पुणे, चेन्नई जैसे अन्य शहरों में लौटने में दो से तीन दिन का समय लगेगा जहां से भय के चलते पूर्वोत्तर के हजारों लोग पलायन कर गए थे।

चार दिन बाद आज हालात कुछ सामान्य दिखाई दिये । पुलिस तथा रेलवे के अधिकारियों के अनुसार कर्नाटक में पलायन रुक गया है वहीं तमिलनाडु में धीरे धीरे संख्या में कमी आ रही है। असम में हिंसा के बाद फैली अफवाहों के मद्देनजर बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन के नजारे के विपरीत बेंगलूर में स्थिति सामान्य थी जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।

पिछले हफ्ते से अभी तक बेंगलूर से पूर्वोत्तर के करीब 30 हजार लोग जा चुके हैं। सरकार के पूर्वोत्तर के लोगों में विश्वास जगाने प्रयासों के बीच जाने वाले यात्रियों की संख्या में कल से कमी आनी शुरू हो गयी है। आज ईद का भी त्योहार मनाया गया और शहर में लगभग 18 हजार पुलिसकर्मियों ने बेंगलूर में कड़ी चौकसी रखी। पुलिसकर्मियों के साथ आरएएफ और सीआरपीएफ के जवान भी मुस्तैद रहे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सुनील कुमार ने कहा, हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण और सामान्य है। पूर्वोत्तर के लोग बिना परेशानी के कामकाज पर जा रहे हैं और पलायन पूरी तरह रुक गया है। बेंगलूर के पुलिस आयुक्त ज्योति प्रकाश मीरजी ने कहा कि उन्होंने समुदाय के नेताओं के साथ शांति समिति की कई बैठकें की हैं और पुलिस ने रात में गश्त तेज कर दी है।गुवाहाटी के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने वाले रेलवे ने आज लगातार दूसरे दिन किसी विशेष सेवा का संचालन नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 00:01

comments powered by Disqus