Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 09:21

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सूखे पर अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह की बैठक साल 2009 के सूखे के बाद पहली बार आज होगी। 2009 में देश को पिछले 30 साल में सूखे के सबसे खराब दौर से गुजरना पड़ा था। कृषि मंत्री शरद पवार ईजीओएम की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में देश भर में बारिश की स्थिति (विशेषकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा) पर चर्चा होगी।
मंत्रिसमूह इन राज्यों के जलाशयों में पानी के स्तर, खरीफ फसलों की स्थिति, पेयजल की आपूर्ति, चारे की उपलब्धता और खेती के जरूरी चीजों की उपलब्धता पर चर्चा करेगा और इनका विश्लेषण करेगा।
माना जा रहा है कि बैठक में खाद्यान्न की उपलब्धता और संकट के समय इसके वितरण, राज्यों की बिजली और डीजल सब्सिडी की मांग पर भी चर्चा होने की संभावना है। खाद्य मंत्री के वी थॉमस, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया और गृह मंत्री पी चिदंबरम इस ईजीओएम के सदस्य हैं।
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 09:21