पवार के बयान को तवज्‍जो नहीं - Zee News हिंदी

पवार के बयान को तवज्‍जो नहीं

 

नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को कृषि मंत्री शरद पवार के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को कोई तवज्जो न न देने का प्रयास किया जिसमें पवार ने आरोप लगाया है कि सरकार की नीतियां किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम पत्र के ब्यौरे के बारे में नहीं नहीं जानते हैं। प्रधानमंत्री इसको देखेंगे और उचित निर्णय करेंगे।

 

संप्रग के प्रमुख घटक एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने अपने पत्र में दूध, कपास और चीनी के निर्यात पर रोक लगाने पर नाराजगी जताई है । उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं और उन्हें उद्योग के लिए ‘सब्सिडी’ देनी पड़ रही है। पवार ने विशेष रूप से के वी थॉमस की अगुवाई वाले खाद्य मंत्रालय और आनंद शर्मा की अगुवाई वाले कपड़ा मंत्रालय को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि उनकी नीतियां किसनों के खिलाफ हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 12, 2012, 21:26

comments powered by Disqus