Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 19:05
जालंधर : पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार से केंद्र की संप्रग सरकार को और मजबूत करने की अपील करते हुए कहा है कि राकांपा अध्यक्ष को कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र की संप्रग सरकार को कमजोर करने से बचना चाहिए।
सिंह ने एक संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, शरद पवार संप्रग दो सरकार के प्रमुख घटक दल के प्रमुख हैं । देश को विकास और तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए पवार को केंद्र सरकार, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हाथ और मजबूत करना चाहिए ।
बूटा ने कहा, देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए यह समय की मांग है कि धर्म निरपेक्ष दलों के सहयोग से बनी केंद्र की सरकार को अपना कार्यकाल अवश्य पूरा करना चाहिए । संप्रग को कमजोर करने का मतलब है कि राजग को सत्ता में आने के लिए रास्ता तैयार करेगा । उन्होंने यह भी कहा कि राजग का देश की सत्ता पर काबिज होना देश के लिए खतरनाक होगा । (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 19:05