पवार चाहते हैं यूपीए बताए 2014 के PM उम्मीदवार का नाम

पवार चाहते हैं यूपीए बताए 2014 के PM उम्मीदवार का नाम

पवार चाहते हैं यूपीए बताए 2014 के PM उम्मीदवार का नामज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने शनिवार अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। पवार के चुनाव नहीं लड़ने की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब आगामी 2014 के आम चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की बात की जा रही है। हालांकि पवार ने तीसरे मोर्चे के गठन की ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया जिसके बारे में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव बार-बार बात कर रहे हैं। एनसीपी में पवार के बाद कौन थामेगा बागडोर, इसको लेकर भी बहस तेज हो गई है।

पवार ने कहा कि यूपीए सरकार को अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाकर उसमें आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नामों पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएमके जैसे अहम सहयोगी के समर्थन वापसी से यूपीए कमजोर हुआ है।

मालूम हो कि शरद पवार के बारे में कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से पवार की मुलाकात को लेकर यूपीए सरकार में काफी हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि तीसरे मोर्चे का गठन कर उसका नेता शरद पवार को बनाकर मुलायम यूपीए को कमजोर करना चाहते हैं।

First Published: Saturday, April 13, 2013, 15:02

comments powered by Disqus