पवार नाराज पर नहीं छोड़ेंगे यूपीए का साथ: एनसीपी

पवार नाराज पर नहीं छोड़ेंगे यूपीए का साथ: एनसीपी

पवार नाराज पर नहीं छोड़ेंगे यूपीए का साथ: एनसीपीज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली। यूपीए सरकार एक बार फिर संकट में घिरती जा रही है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार के घर हुई पार्टी की बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस के साथ कुछ मुद्दों पर मतभेद जरूर हैं, लेकिन एनसीपी, यूपीए सरकार की सबसे जिम्मेदार सहयोगी है और बनी रहेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल से पवार और खुद के इस्तीफे से उपजे सवालों के बीच प्रफुल्ल पटेल ने जल्दी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस यह जानती है कि शरद पवार का कद बहुत बड़ा है, लेकिन सरकार में नंबर-2 को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि औपचारिक तौर पर हमने अभी कोई इस्तीफा नहीं दिया है। प्रफुल्ल पटेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं। पटेल ने कहा कि गठबंधन की सरकार चलाने के लिए कई मुद्दों का हल निकलना जरूरी है। पवार ने सोनिया और मनमोहन दोनों के सामने ये मुद्दे रखे हैं। आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार को एनसीपी की बैठक होगी।

एनसीपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात पवार और उनके सहयोगी प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे की खबर के बीच हुई है वो भी सरकार में नम्बर-2 के ओहदे को लेकर। मुलाकात लगभग आधा घंटे तक चली।

इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पवार के आवास पर बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक कृषि मंत्री पवार और भारी उद्योग मंत्री पटेल ने सम्भवत: अपने इस्तीफे गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास भेज दिए थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने इस्तीफे स्वीकार नहीं किए। कांग्रेस-एनसीपी के बीच इस दूरी का सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) पर असर पड़ सकता है, जिसमें पवार की पार्टी के नौ लोकसभा सदस्य शामिल है।

First Published: Friday, July 20, 2012, 13:20

comments powered by Disqus