पवार पर हमले से आहत हुई बेटी - Zee News हिंदी

पवार पर हमले से आहत हुई बेटी



नई दिल्ली : कृषि मंत्री शरद पवार पर हमले की घटना को उनकी बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने परिवार के लिए ‘सबसे खराब समय’ करार दिया।

 

सुप्रिया ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं उन सभी राजनीतिक दलों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जो इस बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े हैं। मैं अपने परिवार तथा सभी राकांपा सदस्यों की ओर से उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जो इस बुरे समय में हमारे साथ खड़े हैं।’

 

71 वर्षीय पवार संसद मार्ग पर एक सभागार में एक साहित्यिक समारोह में शामिल होने गए थे कि उसी दौरान करीब 30 वर्षीय ट्रांसपोर्टर हरविंदर सिंह ने उन्हें तमाचा मारा। यह वही युवक है जिसने बीते शनिवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत में पेश हुए पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को रोहिणी अदालत परिसर के बाहर चांटा मारा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 25, 2011, 17:39

comments powered by Disqus