Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 13:44

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: एनसीपी से रिश्तों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वह मतभेद दूर करने के लिए वह एनसीपी से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि हम एनसीपी के साथ वैसे किसी भी मुद्दे पर बात करने को तैयार हैं, जिनसे उन्हें परेशानी है। गठबंधन की राजनीति में लेना-देना चलता है। पीएम ने यह भी कहा कि गठबंधन में तो यह सब होता रहता है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर एनसीपी चीफ शरद पवार से बातचीत करेंगे।
यूपीए सरकार से रिश्तों के मद्देनजर एनसीपी की आज बैठक है। माना जा रहा है कि पार्टी ने संप्रग गठबंधन से बाहर आने का मन बना लिया है। केंद्र के साथ ही पार्टी महाराष्ट्र में भी कांग्रेस से गठजोड़ तोड़ देगी। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एनसीपी इस बारे में आज ऐलान कर सकती है।
यूपीए और एनसीपी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। मंगलवार को एनसीपी ने जिस तरह से खुली धमकी दी है उसका मतलब यही है कि अगर कांग्रेस ने मांगें नहीं मानी तो सरकार से बाहर हो जाएगी एनसीपी। एक हफ्ते से कांग्रेस और एनसीपी में खींचतान चल रही है।
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 13:44