पहला काम औसत नेताओं की छवि बदलना: आडवाणी

पहला काम औसत नेताओं की छवि बदलना: आडवाणी

पहला काम औसत नेताओं की छवि बदलना: आडवाणीचेन्नई: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने जनता के दिमाग में औसम भारतीय नेताओं की छवि को बदलने पर जोर दिया और इसे ही सभी समस्याओं की जड़ बताया ।

‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप’ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में आडवाणी ने कहा कि मैं अकसर अपने पार्टी के लोगों को कहता हूं कि सार्वजनिक जीवन जी रहे किसी भी व्यक्ति का पहला काम औसत नेताओं की छवि बदलना है । उनकी छवि बहुत अच्छी नहीं है, अच्छी छवि नहीं है ।’’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नेता हमेशा चर्चा में रहते हैं जिसके कारण जनता को लगता है कि वे ही सभी समस्याओं का मूल कारण हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 08:45

comments powered by Disqus