पहले यूपी की संस्कृति और राजनीति को सीखें नरेंद्र मोदी: मुलायम

पहले यूपी की संस्कृति और राजनीति को सीखें नरेंद्र मोदी: मुलायम

पहले यूपी की संस्कृति और राजनीति को सीखें नरेंद्र मोदी: मुलायम  रामपुर : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि यदि नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें आगे आकर राज्य की संस्कृति एवं राजनीति सीखनी चाहिए जहां लोग सांप्रदायिक आधार पर नहीं बंटे हैं।

उन्होंने यहां कहा कि उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि उत्तर प्रदेश गुजरात है क्योंकि दोनों राज्यों की संस्कृतियों में आकाश-पाताल का अंतर है। जहां तक राजनीतिक चिंतन एवं सामाजिक दृष्टिकोण की बात है तो दोनों राज्यों के लोगों में बहुत अंतर है। यादव ने कहा कि यदि मोदी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं तो उन्हें आगे आने दीजिए ताकि वे यहां के शांतिप्रिय मतदाताओं की संस्कृति एवं राजनीति को समझ सकें जो सांप्रदायिक भाईचारा एवं सौहार्द्र के साथ रह रहे हैं।

जब उनसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में खड़ा किए जाने वाले सपा प्रत्याशियों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड लेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 09:16

comments powered by Disqus