Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 23:11
मुंबई/नई दिल्ली : चीन के रक्षामंत्री जनरल लिआंग गुआंगली आज अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा के तहत मुंबई पहुंच गये। इस यात्रा के दौरान वे सीमा पर सैन्य आधारभूत ढांचे की तैयारी पर भारत की चिंताओं को कम कर सकते हैं और दोनों देशों के बीच चार साल से रूके संयुक्त सैन्य अभ्यास को फिर से शुरू किये जाने पर चर्चा कर सकते हैं ।
जनरल लिआंग पिछले आठ साल में पहले चीनी रक्षा मंत्री हैं जो भारत आये हैं । उनकी यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब एशिया की ये दो बड़ी शक्तियां इस महाद्वीप में संसाधनों पर नियंत्रण के लिये जोरदार स्पर्धा कर रही हैं। मुंबई पहुंचने पर जनरल लिआंग सबसे पहले गांधी संग्रहालय ‘मणि भवन’ गये। मणि भवन के कार्यकारी सचिव घनश्याम अजगांवकर ने कहा, ‘मंत्री जी गांधी जी और उनसे जुड़ी बातों को जानने के इच्छुक थे। वह गांधी जी के शुरुआती जीवन को जानने के इच्छुक प्रतीत हो रहे थे। उन्होंने एक दुभाषिये की मदद से सवाल भी पूछे।’
मंगलवार को जनरल लिआंग नई दिल्ली आएंगे जहां वह रक्षामंत्री ए के एंटनी के साथ सीमा और दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 23:11