Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 11:58
नई दिल्ली : रेल राज्यमंत्री भरत सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए देशभर में पांच स्थानों को चिह्न्ति किया है। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सोलंकी ने बताया कि मौजूदा रेलवे अस्पतालों सहित पहले चरण में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए पांच स्थानों- खड़गपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, चेन्नई और सिकंदराबाद को चिह्न्ति किया गया है।
रेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री ने बताया कि पहले चरण के लिए सलाहकार की नियुक्ति की पहल शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए कई अनुमोदनों और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की शर्तो को पूरा करना होता है, इसलिए इस समय कोई निश्चित संख्या नहीं दी जा सकती। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 11:58