Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 16:55

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
जयपुर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के लिए एक दिन की निजी यात्रा पर शनिवार को जयपुर पहुंचे। इसके उपरांत वह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से अजमेर पहुंचे और ख्वाजा के दर पर जियारत की। यहां करीब आधे घंटे रहने के बाद वह जयपुर के लिए रवाना हो गए। जहां से अशरफ शाम 6.10 बजे पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे।
राजा परवेज के साथ 48 लोगों का काफिला आया। उनकी पत्नी और बेटे भी साथ आए और उन्होंने भी जियारत की। जयपुर के रामबाग होटल में मीडिया के समक्ष अशरफ का स्वागत करते हुए खुर्शीद ने कहा कि ख्वाजा चाहते थे, इसलिए आप यहां आए हैं। दोनों करीब एक मिनट तक मीडिया के समक्ष रहे और इसके बाद होटल के भीतर चले गए। वह दोपहर बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की ओर से आयोजित भोज में शामिल हुए, जहां उन्हें राजस्थानी भोजन परोसा गया।
अशरफ के इस दौरे पर किसी ठोस चर्चा की संभावना नहीं है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नयी दिल्ली का दौरा नहीं कर रहे हैं और जयपुर में कोई ठोस चर्चा प्रस्तावित नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम के उल्लंघन को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में तल्खी है। इसी साल जनवरी में पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भारतीय सैनिक का सिर कलम कर दिया था। इसको लेकर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
इससे पहले अशरफ आज करीब 40 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव चंद्रमोहन मीणा और जयपुर के पुलिस आयुक्त बी एल सोनी ने उनकी अगवानी की। हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बार अशरफ जयपुर के होटल पहुंचे, जहां उनका राजस्थान की परंपरा के साथ स्वागत किया गया। होटल में सलमान खुर्शीद की ओर से उनके लिए भोज का आयोजन किया गया है। इस भोज में राजस्थानी व्यंजनों पर खासी तवज्जो दी गई है।
अशरफ दोपहर का भोजन करने के बाद सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के लिए अजमेर रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार, अशरफ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के बाद पुन: जयपुर जाएंगे और वहां कुछ देर रुक कर पाकिस्तान रवाना हो जाएंगे।
First Published: Saturday, March 9, 2013, 12:12