`पाक आतंक खत्म करे तभी संबंध होगा सामान्य`

`पाक आतंक खत्म करे तभी संबंध होगा सामान्य`

`पाक आतंक खत्म करे तभी संबंध होगा सामान्य`नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की निजी यात्रा की पूर्व संध्या पर भारत ने कहा कि उसके साथ संबंध तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक कि वहां सक्रिय आतंकी तंत्र पर काबू नहीं कर लिया जाता है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए गंभीर प्रयास किये और कुछ प्रगति भी हुई है।

उन्होंने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ा है तथा व्यापार संबंध भी बेहतर हुए हैं। मनमोहन ने कहा कि लेकिन हम दोनों देशों के बीच संबंध तब तक सामान्य नहीं हो पायेंगे जब तक कि पाकिस्तान में अभी तक सक्रिय आतंकी तंत्र को काबू में नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की पिछले नौ सालों से यही नीति रही है और आगे भी यही जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी उनके पाकिस्तानी समकक्ष की शनिवार को होने वाली भारत यात्रा के पहले आयी है। अशरफ अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान अजमेर में सूफी संत मोउनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाकर प्रार्थना करेंगे।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद उनके सम्मान में जयपुर में दोपहर भोज का आयोजन करेंगे लेकिन कोई ‘‘ठोस’’ बातचीत होने की संभावना नहीं है।

अशरफ की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जबकि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के कारण दोनों देशों के संबंधों में ठंडेपन का दौर चल रहा है।

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास जनवरी में पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भारतीय सैनिक का सिर काट दिया था जबकि एक अन्य भारतीय सैनिक का क्षत विक्षत शव मिला था। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 15:26

comments powered by Disqus