पाक आयोग के भारत आने पर संशय - Zee News हिंदी

पाक आयोग के भारत आने पर संशय

 

दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा अपने न्यायिक आयोग को 26/11 हमले की जांच के लिए 14 मार्च को भेजने का निर्णय किये जाने के बीच गृह मंत्रालय के अधिकारियों को इस बात पर संदेह है कि क्या न्यायालय की ओर से नियुक्त किये गये इस आयोग की यात्रा को अंजाम दिया जा सकेगा। आयोग को मुंबई हमले से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के बयान दर्ज करने हैं। इस आयोग के भारत आने की बात जुलाई 2010 से ही चल रही है।

 

मुंबई हमला मामले की पाकिस्तान की अदालत में सुनवाई पर विलंब को लेकर निराश, गृह मंत्रालय के अधिकारियों को इस हालिया घोषणा पर संशय है कि न्यायिक आयोग चार दिवसीय यात्रा पर भारत आएगा। आयोग के सदस्य मुंबई जाएंगे और मामले से जुड़े प्रमुख लोगों से पूछताछ करेंगे।

 

इस्लामाबाद पिछले दो साल से कहता आ रहा है कि पाकिस्तान में मुंबई हमला मामले में चल रही न्यायिक प्रक्रिया को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए आयोग के सदस्य भारत जाएंगे और मामले के जांच अधिकारी रमेश महाले तथा मजिस्ट्रेट आर वी सावंत वाघुल के बयान दर्ज करेंगे।

 

जांच अधिकारी रमेश महाले तथा मजिस्ट्रेट आर वी सावंत वाघुल ने मुंबई हमले के एकमात्र जीवित आतंकवादी अजमल कसाब के इकबालिया बयान दर्ज किए थे। एक अधिकारी ने बताया, उन्होंने (पाकिस्तान ने) कई बार तारीखों की घोषणा की लेकिन कोई न कोई कारण बता कर भारत नहीं आए। इस बार आयोग के आने की तारीख 12 मार्च बताई गई थी लेकिन फिर उन्होंने ही समय दो दिन आगे बढ़ा कर 14 तारीख तय की। इससे पहले पाकिस्तान ने फरवरी के पहले सप्ताह में आयोग के आने का ऐलान किया लेकिन बाद में यह तारीख भी रद्द कर दी गई।

 

29 मार्च 2011 को भारत पाकिस्तान के गृह सचिवों के स्तर की वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान के न्यायिक आयोग के भारत दौरे की तारीख चार से छह सप्ताह में नयी दिल्ली को बता दी जाएगी। लेकिन कुछ नहीं हुआ।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 19:58

comments powered by Disqus