Last Updated: Monday, March 12, 2012, 18:19
मुंबई : पाकिस्तान का आठ सदस्यीय न्यायिक आयोग वर्ष 2008 के आतंकवादी हमले की जांच से जुड़े प्रमुख लोगों का बयान रिकॉर्ड करने के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंचेगा।
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक आठ सदस्यी इस आयोग में बचाव पक्ष के वकील ख्वाजा हारिस, रिया अकरम चौधरी, फकहर हयात, राजा एहसन उल्लाखान एवं इस्लाम बिन हारिस, विशेष सरकारी वकील चौधरी मोहम्मद अजहर तथा चौधरी अली एवं अदालत के अधिकारी आजाद खान शामिल हैं। आयोग के लोग 14 मार्च को दिल्ली पहुंचेंगे और इसके अगले दिन मुंबई आएंगे।
एक अधिकारी ने कहा, यह आयोग गुरुवार को मुंबई पहुंचेगा। 16, 17 और 19 मार्च को मुंबई हमले की जांच से जुड़े कुछ प्रमुख लोगों के बयान लेगा तथा पूछताछ करेगा। पाकिस्तान में मुंबई हमले को लेकर लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथी जकीउर रहमान लखवी एवं छह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 23:49