Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 15:40
मुंबई : मुंबई हमले की जांच में शामिल मुख्य लोगों के बयान दर्ज करने के खातिर पाकिस्तान के एक न्यायिक आयोग को अनुमति दे दी गई है जो फरवरी के पहले हफ्ते में यहां पहुंचेगा। आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग ने मुंबई अपराध शाखा को कूटनीतिक माध्यम से तीन और चार फरवरी की तारीख बता दी है। मुंबई पुलिस से दौरे के लिए आवश्यक प्रबंध करने का आग्रह भी किया गया है।
पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के दौरे को बंबई उच्च न्यायालय ने अनुमति दी। पाकिस्तानी न्यायिक आयोग 26/11 मामले के जांच अधिकारी रमेश महाले और एकमात्र जीवित पाकिस्तानी बंदूकधारी अजमल कसाब का बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट सावंत वाघुल का बयान दर्ज करेगा।
सूत्रों ने कहा कि सभी बयान दक्षिण मुंबई के इसपलांदे अदालत में दर्ज किए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान को सूचित किया था कि बंबई हाईकोर्ट से हरी झंडी मिल गई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 21:10