पाक का हमला पूरी तरह अस्‍वीकार्य, विश्‍वास बहाली पर पड़ेगा असर: खुर्शीद

पाक का हमला पूरी तरह अस्‍वीकार्य, विश्‍वास बहाली पर पड़ेगा असर: खुर्शीद

पाक का हमला पूरी तरह अस्‍वीकार्य, विश्‍वास बहाली पर पड़ेगा असर: खुर्शीदज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा के समीप पाक सैनिकों के भारतीय जवानों की हत्‍या पर भारत ने पाकिस्‍तान से कडा़ विरोध जताया है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार का कहा कि पाकिस्‍तान का यह हमला विश्‍वास बहाली के उपायों के पूरी तरह खिलाफ है। पाकिस्‍तान से हमने कड़ा विरोध जताया है।

खुर्शीद ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान की ओर से इस तरह की कार्रवाई को किसी भी सूरत में स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान का हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इस तरह की घटनाओं से द्विपक्षीय सहयोग के जरिए अभी तक हासिल परिणामों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बशीर के समक्ष इस घटना पर कड़ा विरोध जताया गया। खुर्शीद ने यह भी पूछा कि पाकिस्‍तान ने इस मामले में अब तक क्‍या कार्रवाई की है, वह बताए।

वहीं, सरकार में उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के अनुसार, पाक सैनिकों के इस कारनामे का असर दोनों देशों के रिश्‍तों पर असर पड़ेगा।

गौर हो कि भारत ने पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से जम्मू कश्मीर में घुस कर किए गए अत्यधिक उकसावे वाले हमले पर विरोध दर्ज करने के लिए बुधवार को दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया और अपने दो सैनिकों के शरीर को क्षत-विक्षत किए जाने को अत्यंत दुखद एवं अमानवीय करार दिया।

सरकार ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर को विदेश मंत्रालय में तलब किया। नियंत्रण रेखा के समीप पाक सैनिकों की कार्रवाई पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। साथ ही भारत ने ताकीद की कि पाकिस्‍तान एलओसी के नियमों का पालन करे। वहीं, पाकिस्‍तान की इस करतूत से देश भर में गुस्‍से का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, तलब किए जाने के बाद आज मंत्रालय पहुंचे। इस बीच, भारत ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। उधर, रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि भारत सरकार कल पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में हुए इस हमले के बारे में पाकिस्तान से अपना विरोध दर्ज कराएगी। एंटनी ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तानी सेना का कार्य अत्यंत उकसावे वाला है। भारतीय सैनिकों के शवों के साथ किया गया व्यवहार अमानवीय है। हम पाकिस्तान के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराएंगे और हमारे डीजीएमओ भी अपने समकक्ष से बात करेंगे। हम स्थिति पर करीबी से नजर रखे हुए हैं।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत के दो सैनिकों के शवों के साथ किया गया व्यवहार ‘अत्यंत अत्यंत दु:खद’ एवं ‘वीभत्स’ था और इसे पाकिस्तान के समक्ष गंभीरता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अतयंत संवेदनशील मामला है। यह गंभीर चिंता का विषय है। हम जो भी कर सकते हैं वह करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को गंभीरता से पाकिस्तान सरकार के समक्ष रखेंगे। खुर्शीद ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की कार्रवाई दोनों पड़ोसी देशों की ओर से द्विपक्षीय संबंध सुधारने के प्रयासों पर ‘विपरीत प्रभाव` डाल सकती है।

मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने भी भारत के दो सैनिकों की नृशंस हत्या की निंदा की और इसे भारत के लिए एक ‘चेतावनी` करार दिया। भाजपा ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सारे तथ्य रखने को कहा ताकि इस्लामाबाद को विश्व के सामने शर्मिंदा किया जा सके। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सरजमीं में करीब 100 मीटर अंदर घुस कर गश्ती दल पर हमला कर दिया। उन्होंने दो लांस नायकों हेमराज और सुधाकर सिंह की हत्या करने के अलावा दो अन्य सैनिकों को भी घायल कर दिया और उनके हथियार और अन्य सामान ले गए। सेना के अतिरिक्त महानिदेशक (लोक सूचना) मेजर जनरल एस एल नरसिम्हन ने कल इस बात की पुष्टि की कि दो शवों में से एक क्षत-विक्षत था।

सूत्रों के अनुसार, दोनों भारतीय सैनिकों लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह के सिर काट दिए गए थे और एक सिर पाकिस्तानी हमलावर अपने साथ ले गए।

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 14:15

comments powered by Disqus