पाक की बर्बरता,चमेल सिंह के शरीर से निकाले अंग

पाक की बर्बरता,चमेल सिंह के शरीर से निकाले अंग

पाक की बर्बरता,चमेल सिंह के शरीर से निकाले अंगज़ी न्यूज ब्यूरो

जम्मू : पाकिस्तान ने फिर एक बार बर्रबता की सारी हदें पार कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में मारे गए चमेल सिंह के शरीर के अंदर से सारे अहम अंग निकाले जाने का खुलासा हुआ है।

पाकिस्तान ने भारतीय कैदी चमेल सिंह का शव अटारी सीमा पर भारतीय अधिकारियों को 13 मार्च सौंपा था। जम्मू जिले के निवासी चमेल सिंह की जनवरी में संदिग्ध अवस्था में लाहौर के कोट लखपत जेल में मौत हो गई थी । वह गलती से वर्ष 2008 में सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे।

सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम करने के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उनके शव में दिल, किडनी, लिवर जैसे कई अहम अंग नहीं थे। और ऐसे हालात में मौत के कारणों के बारे में पता लगाना संभव नहीं था।

अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश करने के आरोप में पांच वर्ष की सजा काट रहे 40 वर्षीय चमेल सिंह की मौत कथित तौर पर जेल के अधिकारियों की पिटाई के कारण हुई थी।

First Published: Friday, March 15, 2013, 14:16

comments powered by Disqus