Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 18:37
अखनूर : पाक अधिकृत कश्मीर में बड़ी तादाद में चीनी सैनिकों और कामगारों की मौजूदगी पर जोर देते हुए भारतीय थलसेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल टी के परनायक ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच के सीमा विवाद में चीन दखल नहीं देना चाहेगा।
64वें सेना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में उत्तरी कमान के 44 सैनिकों को वीरता एवं विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कार दिए जाने के बाद परनायक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘पाक अधिकृत कश्मीर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों और चीनी कामगारों की मौजूदगी बड़ी तादाद में हैं और हम यह भी जानते हैं कि वे गिलगिट-बल्टिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के इलाकों में आधारभूत संरचना के निर्माण में लगे हैं।’
हालांकि,परनायक ने यह भी कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में उनके हथियार रखने की कोई सूचना नहीं मिली है ।
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा,‘मेरा मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा से जुड़े जो मसले हैं उनमें चीन कोई दखल नहीं देगा, चीन ने पहले भी दखल नहीं दिया है और अब भी ऐसा नहीं करेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 18:37