पाक के खिलाफ कड़े कदम उठाए सरकार: सुषमा

पाक के खिलाफ कड़े कदम उठाए सरकार: सुषमा

पाक के खिलाफ कड़े कदम उठाए सरकार: सुषमानई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की नृशंस हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर निर्णय लेने चाहिए। भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार यदि पाकिस्तान के खिलाफ `कड़े` निर्णय लेती है कि उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी।

सुषमा ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से बातचीत की। मैंने उनसे प्रधानमंत्री को यह संदेश देने के लिए कहा कि एलओसी पर जो कुछ भी हुआ, वह अस्वीकार्य है। लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। ऐसी स्थिति में हम सरकार का समर्थन करेंगे।
भाजपा नेता ने हालांकि सरकार को कमजोर करार देते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश देश में बेहद कमजोर सरकार है, जो सख्त कदम उठाने में अक्षम है। उन्होंने कहा कि यह देश के सम्मान का मामला है। यह सशस्त्र बलों के मनोबल का सवाल है। सरकार को काम करना होगा और कड़े कदम उठाने होंगे।

उधर, जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर दो जवानों की नृशंस हत्या के विरोध में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने गुरुवार को कहा कि हम शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे, जो जिला स्तर से शुरू होगा। इस मामले पर लोगों में भारी गुस्सा है। नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ सम्बंध बेहतर बनाने के क्रम में अपने हथियार नहीं डालने चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 20:16

comments powered by Disqus