Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 21:01

नई दिल्ली : पाकिस्तान के साथ शांति प्रक्रिया में भारत अपने पिछले अनुभवों के कारण सतर्क और अग्रगामी कदम उठाएगा। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को यह बात कही। उर्दू अखबारों के संपादकों के साथ बातचीत में खुर्शीद ने कहा कि बीते समय में हम कुछ खराब अनुभवों से गुजरे हैं इसलिए पाकिस्तान के साथ व्यवहार करते समय सतर्क रहना जरूरी है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत नवाज शरीफ का स्वागत करेगा। नवाज का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है और उम्मीद है कि यह क्षेत्र में शांति के एक नए दौर के सूत्रपात में मददगार साबित हो सकेगा। पाकिस्तान के सेना प्रमुख परवेज अशफाक कयानी की शरीफ को भारत के प्रति सचेत रहने की कथित चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि यह केवल मीडिया में आया है।
जैसे ही शरीफ प्रभार ग्रहण करेंगे वैसे ही यह साफ हो जाएगा कि वे किस तरह भारत के साथ मजबूत रिश्ते के विकास और पाकिस्तानी जमीन को भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं हाने देने की अपनी प्रतिबद्धता लागू करते हैं। खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी विवादों का समाधान केवल शांतिपूर्ण जरिए से होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 21:01