Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 04:21
नई दिल्ली : सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान में बदलती स्थिति पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि चिंता तो उसे (पाकिस्तान) होनी चाहिए।
जनरल सिंह ने यहां एक पुस्तक के विमोचन समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हमें चिंता करने की जरुरत नहीं है। चिंता पाकिस्तान को होनी चाहिए।’ उनसे पूछा गया था कि क्या भारतीय सेना पाकिस्तान में अशांत स्थिति पर बारीक निगाह रखे हुए है और क्या भारत को उसे लेकर चिंता होनी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 09:51