Last Updated: Monday, May 6, 2013, 22:48
इस्लामाबाद : जम्मू जेल में साथी कैदी के साथ हुई मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय के दो रिश्तेदारों ने सोमवार को भारत जाने की खातिर वीजा के लिए आवेदन किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सनाउल्ला के बहनोई और रिश्ते के भाई के वीजा आवेदन आज शाम साढ़े सात बजे भारतीय उच्चायोग को प्राप्त हुए।
सूत्रों ने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें अविलंब वीजा जारी किया जाएगा।
पाकिस्तान के सियाल कोट निवासी 52 वर्षीय सनाउल्ला टाडा कानून के तहत दोषी पाए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। उसे वर्ष 1999 में गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 22:48