Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 23:21

लखनऊ : समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को केंद्र सरकार को आगाह करते हुए कहा कि सरकार पाकिस्तान के अक्रामक तेवरों पर नरम रुख न अपनाए। मुलायम ने सीमाओं पर संकट को गंभीर बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैंने निन्दा प्रस्ताव का सुझाव दिया था लेकिन कांग्रेसनीत केंद्र सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया।
यादव ने कहा कि जब पाकिस्तान ने निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया तो केंद्र सरकार की नींद टूटी और उसने भी निंदा प्रस्ताव पारित किया। मुलायम लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
मुलायम ने कहा कि महात्मा गांधीजी ने आजादी के वक्त सपना देखा था कि अमीरी गरीबी के बीच खाई मिटे। भुखमरी न रहे। किसानों की हालत सुधरे, युवाओं के पास रोजगार हो। लेकिन आजादी के इतने वर्षों बाद भी अभी तक उनका सपना पूरा नहीं हो सका है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 67 सालों में देश की स्थिति जरूर कुछ बदली है, लेकिन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों ने जिन उपलब्धियों का सपना देखा था, वह अभी भी अधूरा है। अमीरी और गरीबी के बीच की खाई इतने सालों में घटने के बजाय और बढ़ गई। किसान सबसे दयनीय हालत में हैं।
उन्होंने कहा कि हम सब आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिलकर संकल्प लें कि हम ऐसी व्यवस्था लाएं जिससे कि कोई भूखा न सोने पाए। सबके पास तन ढकने के कपड़े हों। किसान खुशहाल हों। हिंदू मुसलमान के बीच जो अविश्वास पैदा हो गया है, वह मिट जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 23:21