Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 20:37
नई दिल्ली : भारत ने 25 दिसंबर से पाक के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के नागरिकों को 3000 वीजा और अति विशिष्ट व्यक्तियों को 300 अतिरिक्त वीजा जारी करने का फैसला किया है।
भारत पहली बार पड़ोसी देश के क्रिकेट प्रेमियों को कई शहरों का वीजा देने को राजी हो गया है लेकिन उन्हें मैचों के टिकट, यात्रा के टिकट और होटल में रिजर्वेशन की पर्ची दिखानी होगी। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है।
क्रिकेट प्रेमियों को जारी होने वाले 3000 वीजा में से नयी दिल्ली में खेले जाने वाले मैच के लिए एक हजार वीजा जारी किए जाएंगे जबकि बेंगलूर, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होने वाले प्रत्येक मैच के लिए 500 वीजा जारी होंगे। अति विशिष्ट व्यक्तियों के 300 वीजा में से 100 नयी दिल्ली में होने वाले मैच के लिए होंगे जबकि चार अन्य मैचों के लिए 50-50 वीआईपी वीजा जारी किए जाएंगे।
यह श्रृंखला 25 दिसंबर 2012 से छह जनवरी 2013 तक चलेगी और इस दौरान तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेट प्रेमी को पैदल सीमा पार (वाघा में यह सुविधा उपलब्ध) करने की इजाजत नहीं होगी लेकिन वे बस, रेल या विमान से यात्रा कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 20:37