पाक: जिन्ना की मजार पर पहुंचे नीतीश, दी श्रद्धांजलि

पाक: जिन्ना की मजार पर पहुंचे नीतीश, दी श्रद्धांजलि

पाक: जिन्ना की मजार पर पहुंचे नीतीश, दी श्रद्धांजलिकराची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद कईम अली शाह के साथ कुमार ने मजार पर फूलमालाएं चढ़ाईं और दोनों ने भारत.पाकिस्तान के बीच शांति और भाईचारे की जरूरत पर जोर दिया।

कुमार ने मजार के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मेरा विचार है कि पाकिस्तान और भारत को एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने और शांतिपूर्ण तरीके से रहने की जरूरत है। इससे न केवल दोनों देशों बल्कि पूरे क्षेत्र का विकास और समृद्धि सुनिश्चित होगी। कल पाकिस्तान के एक सप्ताह के दौरे पर कराची पहुंचे कुमार ने कहा कि अपनी सद्भावना यात्रा के दौरान वह बिहार में विकास परियोजनाओं पर अनुभव साझा करेंगे।

सिंध के मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों देशों में काफी चीजें समान हैं और दोनों के बीच अच्छे रिश्ते होना स्वाभाविक हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराओं में काफी चीजें समान हैं और हमें इन्हें बनाये रखने की जरूरत है। मैंने नीतीश कुमार को हमारे प्रांत का दौरा करने के लिए कहा था क्योंकि मुझे लगता है कि प्रांतीय प्रमुखों की इस तरह की यात्राओं से दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा। कुमार अपने दौरे में लाहौर और इस्लामाबाद भी जाएंगे।

सिंध सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय शिष्टमंडल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमें बिहार के मुख्यमंत्री की यात्रा की अहमियत पता है और हम इसे पाकिस्तान तथा भारत के बीच बेहतर रिश्तों को बढ़ावा देने तथा व्यापारिक एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के अवसर के तौर पर देखते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 15:54

comments powered by Disqus