पाक ने पुंछ में चौकियों पर फिर की गोलीबारी, ग्रामीण घायल

पाक ने पुंछ में चौकियों पर फिर की गोलीबारी, ग्रामीण घायल

पाक ने पुंछ में चौकियों पर फिर की गोलीबारी, ग्रामीण घायलजम्मू : संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय अग्रिम चौकियों और आबादी को लक्ष्य बनाकर गोलीबारी की।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अग्रिम चौकियों के अलावा नियंत्रण रेखा पर स्थित शाहपुर और केरनी के अग्रिम क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर गोलीबारी के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी मोर्टार दागे। उन्होंने कहा कि एक गोला काईयाम गांव में मोहम्मद शरीफ के घर के पास आकर गिरा, जिसमें उसका बेटा मोहम्मद शौकत घायल हो गया और दस बकरियां मारी गईं। उन्होंने कहा कि शौकत को पुंछ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 09:52

comments powered by Disqus