Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 18:52
पुंछ : पिछले दो दिनों में संघर्ष विराम उल्लंघन की दूसरी घटना में बुधवार को जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया।
रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाक सैनिकों ने दोपहर दो बजे नियंत्रण रेखा से लगे चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलियां चलानी शुरू कर दी।
प्रवक्ता के अनुसार हालांकि भारतीय सैनिकों ने संयम का परिचय दिया। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया और उसे उधमपुर के कमान अस्पताल लाया गया है। इस साल यह पाकिस्तान द्वारा 12 वां संघर्ष विराम उल्लंघन है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना को लेकर गहरा विरोध दर्ज कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार इसी बीच सोमवार को ऐसे ही एक संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल हुए एक बीएसएफ जवान ने आज सुबह दम तोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 18:52