पाक ने भारत के उच्चायुक्त को तलब किया, नाराजगी जताई

पाक ने भारत के उच्चायुक्त को तलब किया, नाराजगी जताई

पाक ने भारत के उच्चायुक्त को तलब किया, नाराजगी जताईइस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सीमा पर गोलीबारी में अपने एक सैनिक की मौत का विरोध जताने के लिये शुक्रवार को भारत के उच्चायुक्त शरत सभरवाल को तलब किया।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों बताया कि विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने कल सीमा पर भट्टल सेक्टर में हुई घटना पर सभरवाल से अपनी नाराजगी जतायी।

इस बीच पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर भारतीय सेना ने कड़ा विरोध जताया है। भारतीय सेना ने यह विरोध हॉटलाइन पर जताया है।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना का कहना है कि सीमा पर गोलीबारी के कारण उसके एक सैनिक की मौत हुई। पिछले पांच दिनों में सीमा पर नौ साल से जारी संघषर्विराम का तीन बार उल्लंघन हुआ है।

भारत की सेना का कहना है कि मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने उसकी सीमा के भीतर घुस कर हमला किया और उसके दो सैनिकों की हत्या कर दी, जबकि रविवार को एक अन्य पाकिस्तानी सैनिक मारा गया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इससे पहले छह जनवरी को हुई घटना पर विरोध जताने के लिये सात जनवरी को भारत के उप उच्चायुक्त गोपाल बागले को तलब किया था।

भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने दो सैनिकों की हत्या पर विरोध जताने के लिए पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर को तलब किया था। सूत्रों ने बताया कि भारत के उच्चायुक्त को तलब करने का फैसला जवाबी कार्रवाई के कारण किया गया है।

गौरतलब है कि कल सीमा पर भट्टल सेक्टर में हुई घटना से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने हाल में हुई हिंसा की घटनाओं को ज्यादा तूल नहीं देने के संकेत दिये थे। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान हाल में संघषर्विराम के उल्लंघन की घटनाओं को भारत के साथ शांति के प्रयासों की राह में बाधा के तौर पर नहीं देखता।

खार ने कहा था कि पाकिस्तान की सरकार और जनता भारत के साथ रिश्ते सामान्य करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने हाल ही में व्यापार संबंध फिर सामान्य करने और नयी वीजा नीति जैसे कदमों का उदाहरण दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 14:23

comments powered by Disqus