Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 14:05
जम्मू : संघर्ष र्विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा स्थित पांच भारतीय चौकियों को रॉकेटों और भारी मशीनगनों से निशाना बनाया। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (जम्मू) एसएन आचार्य ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बीती रात नियंत्रण रेखा पर कृष्णघाटी स्थित भारतीय चौकियों पर आरपीजी (रॉकेट प्रोजेक्टाइल ग्रेनेड) दागे और छोटे तथा भारी हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात सवा दस बजे से सवा ग्यारह बजे तक हल्की एवं भारी मशीनगनों तथा अन्य हथियारों से 1800 गोलियां दागीं। पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी चौकियों डाकू, रोजा, खर और बट्टल से पांच भारतीय चौकियों डोगरा, चाजामुन, गोरडा, कृपाण और क्रांति पर गोलीबारी की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:05