पाक ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की - Zee News हिंदी

पाक ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की

श्रीनगर: नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के कारनाह इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। भारत ने पाकिस्तान की इस गोलीबारी के जवाब फायरिंग भी की है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कारनाह इलाके में रिहायशी बस्ती के करीब स्थित भारतीय चौकियों पर रविवार को शाम पांच बजे गोलीबारी की ।

 

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी छोटे हथियारों से जवाबी कार्रवाई की और यह सिलसिला कई मिनटों तक चला । कश्मीर घाटी में पिछले तीन महीनों में एलओसी पर संघषर्विराम उल्लंघन की यह पहली घटना है ।

 

सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी से नियंत्रण रेखा के इस पार एक मस्जिद की छत को नुकसान पहुंचा ।

 

अगस्त और सितंबर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने कई बार संघषर्विराम का उल्लंघन किया जिसमें एक भारतीय जूनियर कमिशंड अधिकारी की मौत हो गई और तीन पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए । (एजेंसी )

First Published: Monday, December 5, 2011, 12:50

comments powered by Disqus