Last Updated: Monday, March 19, 2012, 10:09
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय अग्रिम चौकियों को लक्ष्य बनाकर भारी गोलीबारी की। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आठ से नौ वर्दीधारी लोग राजौरी जिले के सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब खुदाई कर रहे थे और इस ओर हमारे सैनिकों ने कल रात साढे 11 बजे उन्हें चुनौती दी।
अधिकारी ने कहा कि वे पाकिस्तान की ओर वापस भागे और रात करीब पौने बारह बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी कई चौकियों से भारतीय चौकियों पर गोलियां और मशीन गन चलाईं। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने पोजीशन ले ली और पलटवार किया जिसके बाद करीब एक घंटे तक दो तरफ से गोलीबारी हुई।
अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में किसी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पाक ने भारत-पाक संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। हम उनके सामने विरोध दर्ज कराएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 15:39