पाक में 7 वर्ष से वांछित आतंकी आंध्र में मिला

पाक में 7 वर्ष से वांछित आतंकी आंध्र में मिला

चेन्नई : पाकिस्तान में गत सात वर्ष से वांछित एक आतंकवादी को बुधवार को विमान से श्रीलंका भेजा गया। हवाईअड्डा सूत्रों ने आंध्र प्रदेश पुलिस ने पाया कि उक्त आतंकवादी कुडापाह के पास एक दूरदराज के गांव में बिना वैध वीजा के गत सात वर्षों से रह रहा था।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने इंटरपोट की अलर्ट के आधार पर 34 वर्षीय निसार अहमद को गत छह मई को हिरासत में ले लिया था। पुलिस उसे कुडापाह अदालत में पेश करने के बाद सुबह यहां लेकर आयी। अहमद वर्ष 2006 में पाकिस्तान से भागा था और वह श्रीलंका के रास्ते भारत में घुसा था।

सूत्रों ने बताया कि चूंकि उसके पास कोई वीजा नहीं था उसे जेट एयरवेज के विमान से कोलंबो भेज दिया गया जहां से वह सात वर्ष पहले आया था। सू़त्रों ने बताया कि पुलिस ने कोलंबो हवाई अड्डा अधिकारियों को उसे भेजे जाने के बारे में बता दिया है। उन्होंने बताया कि श्रीलंकाई अधिकारी अहमद को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप देंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 19:10

comments powered by Disqus