पाक में आतंकी संगठनों पर भारत चिंतित: एंटनी

पाक में आतंकी संगठनों पर भारत चिंतित: एंटनी

पाक में आतंकी संगठनों पर भारत चिंतित: एंटनीपुणे: रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने मंगलवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकवादी संगठनों के प्रति चिंतित है तथा इस्लामाबाद को द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाने के लिए ऐसे संगठनों के खिलाफ अवश्य ही कड़े कदम उठाने चाहिए।

एंटनी ने कहा कि हम पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के प्रति चिंतित हैं। उन्हें (पाकिस्तान) इन आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। एंटनी ने आगे कहा कि इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा आपसी संबंधों में सुधार करने के सवाल पर एंटनी ने कहा कि नई दिल्ली, इस्लामाबाद के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है, क्योंकि पाकिस्तान में शांति एवं स्थिरता भारत के ही हित में है। चीन के साथ भारत के संबंधों पर एंटनी ने कहा कि दोनों देशों ने पिछले महीने तीन सप्ताह से सीमा विवाद पर बने गतिरोध को आपसी सहमति से हल कर लिया। गौरतलब है कि एंटनी अगले महीने चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि चीन के उनके दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों एवं रक्षा सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 21:07

comments powered by Disqus