पाक में मिली थी हारुन को ट्रेनिंग: एटीएस - Zee News हिंदी

पाक में मिली थी हारुन को ट्रेनिंग: एटीएस

मुंबई : 13/7 के सिलसिलेवार विस्फोटों के मामले में गिरफ्तार हारुन नाइक ने पाकिस्तान में इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक यासीन भटकल के साथ प्रशिक्षण लिया था और पिछले वर्ष मार्च में उसे 10 लाख रुपए भेजे थे ताकि विस्फोट किए जा सकें। विस्फोटों में 25 लोग मारे गए थे।

 

नाइक को बुधवार को एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और उसे 10 फरवरी तक महाराष्ट्र एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया। एटीएस की ओर से दिये गये रिमांड नोट के मुताबिक नाइक 2005 में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान गया था और वहां भटकल से मुलाकात की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 11:17

comments powered by Disqus