पाक में हिंदुओं की दशा पर लोकसभा चिंतित

पाक में हिंदुओं की दशा पर लोकसभा चिंतित

नई दिल्ली: लोकसभा सदस्यों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोमवार को पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की दशा पर चिंता जाहिर की और सरकार से यह बताने का आग्रह किया कि इस मुद्दे पर उसने क्या कार्रवाई की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनाथ सिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और मांग की कि लोकसभा को पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन और उनके जबरन विवाह से जुड़ी खबरों पर निंदा प्रस्ताव पारित करना चाहिए।

राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू और सिख असुरक्षित हैं। उनका धर्मपरिवर्तन निंदनीय है। भारत आए कई हिंदुओं ने कहा है कि उनकी सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सदन में इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए और सरकार को बताना चाहिए कि इस मामले में उसने अबतक क्या कार्रवाई की है।

मुलायम ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर प्रतिक्रियास्वरूप भारत में भी इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि अबतक उसने क्या कार्रवाई की है। सदन में इसपर बहस हो।

बीजू जनता दल (बीजद) के सदस्य भर्तृहरि महताब ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं का स्वागत करना चाहिए और उन्हें यहां बसने की छूट देनी चाहिए।

महताब ने कहा, "भारत आए हिंदुओं ने कहा है कि पाकिस्तान अपने अल्पसंख्यकों की पीड़ा के प्रति मूकदर्शक बना हुआ है।" महताब ने कहा, "हिंदुओं को यहां बसने के लिए छूट दी जानी चाहिए।"

लगभग 250 पाकिस्तानी हिंदू अधिकारियों को यह वादा करके हाल ही में भारत पहुंचे हैं कि अपनी तीर्थ यात्रा पूरी करने के बाद वे वापस लौट आएंगे। इनमें से अनेक ने पाकिस्तान में बुरा बर्ताव और धर्म परिवर्तन की शिकायतें की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 16:53

comments powered by Disqus