`पाक राजनयिक केस में तत्परता से कार्रवाई हुई`-"Pakistan has diplomatic act promptly in case `

`पाक राजनयिक केस में तत्परता से कार्रवाई हुई`

नई दिल्ली : सरकार ने कहा कि पुलिस ने उन पाकिस्तानी राजनयिक के मामले में तत्परता से कार्रवाई की और पूरा शिष्टचार बरता जिनके वाहन से दक्षिणी दिल्ली में एक मोटरसाइकिल के टकराने के बाद राजनयिक एवं उनके वाहन चालक के साथ कथित रूप से हाथापाई की गयी।

कल शाम सात बज कर 25 मिनट पर बेर सराय में पाकिस्तानी दूतावास के प्रथम सचिव (व्यापार) जिरगम रजा की कार और एक मोटरसाइकल के बीच मामूली दुर्घटना के बाद हुए झगड़े में रजा को ‘‘हल्की खरोंचें’’ आईं। पाकिस्तानी राजनयिक वसंत कुंज स्थित अपने घर लौट रहे थे।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस ने सहायता के अनुरोध पर तत्परता से कार्रवाई की तथा घटना स्थल पर तमाशा देखने के मकसद से जमा हुए लोगों की भीड़ से वह उनको सुरिक्षत निकाल कर ले गयी। पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के साथ पूरा शिष्टाचार बरता और वह उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर ले गयी। उन्हें चिकित्सकीय मदद दिलवायी और परीक्षण करवाया।’ पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रवक्ता मंजूर अली मेमन ने कल कहा था कि उच्चायोग ने इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 15:57

comments powered by Disqus