Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 20:51
अटारी (पंजाब) : पाकिस्तान में आतंक के साये में जी रहे हिन्दुओं का 118 सदस्यीय जत्था गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस से स्वदेश लौटा। स्वदेश लौटे इन हिंदुओं के चेहरों पर आतंक का खौफ इतना है कि वे वापस पाकिस्तान जाने को लेकर आशंकित हैं। पाकिस्तान से लौटे अनिल कुमार ने बताया कि हमने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि हम वापस पाकिस्तान जाएं कि नहीं। या यहीं रहे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनका अपहरण हो रहा है, हत्याएं हो रही हैं तथा उन्हें अक्सर प्रताड़ित किया जाता है। पाकिस्तान में कम से कम 5,000 हिन्दू परिवार हैं जो भारत आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें रोक रखा है। पाकिस्तानी अधिकारी भरत आने वाले लोगों के दस्तावेज जमा कर रहे हैं ताकि वे वापस पाकिस्तान लौट सके।
इससे पहले समझौता एक्सप्रेस से गत सोमवार को यहां पहुंचने वाले अन्य परिवारों ने भी कहा था कि सैकड़ों हिन्दू परिवार पाकिस्तान छोड़कर भारत में बसना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 20:51