Last Updated: Friday, December 14, 2012, 11:59

नई दिल्ली : भारत शुक्रवार से शुरू हो रहे पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक के दौरे पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने वाले 10 आतंकियों के आकाओं के आवाज के नमूने सौंपने और लश्कर-ए-तोएबा के संस्थापक हफीज सईद को हिरासत में देने के लिए कहेगा। भारत लश्कर-ए-तोएबा के संस्थापक और मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को सौंपे जाने के बारे में पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक की 14 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रही भारत यात्रा दौरान चर्चा करेगा।
रहमान मलिक दो दिवसीय भारत दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार, मलिक शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बीते दिनों यहां संवाददाताओं से कहा कि मालदीव में दक्षेस के एक सम्मेलन के दौरान इस साल सितंबर में उन्होंने मलिक से अलग से बातचीत के समय कहा था कि सईद पाकिस्तान में उन्मुक्त घूम रहा है । उसे भारत को सौंपा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं उनसे (मलिक से) यह बात कहता आया हूं और अभी भी यही बात कहूंगा। हमें उन्हें समझाना है। हमने खुले तौर पर और सरकारी पत्राचार के जरिए भी यही कहा है। मुझे यकीन है कि जब मलिक यहां आएंगे, मैं उनसे इस मुद्दे पर बात करूंगा। शिंदे ने कहा कि वह मुंबई पर हमला करने वाले आतंकियों को पल-पल निर्देश दे रहे पाकिस्तान में बैठे लोगों के वायस सैंपल की भी मांग करेंगे।
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे अपने पाकिस्तानी समकक्ष से जेल में बंद भारतीय मछुआरों को रिहा करने और जब्त नौका को वापस करने की मांग भी करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मलिक तीन दिवसीय दौरे के लिए यहां 14 दिसंबर की अपराह्न यहां आएंगे। वह आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे, जिसमें पाकिस्तान के गृह और विदेश मंत्रालय तथा संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी होंगे। शाम को दोनों पक्षों के बीच होने वाली बातचीत में शिंदे और मलिक औपचारिक तौर पर नये भारत पाक वीजा समझौते के लागू होने की घोषणा करेंगे।
नई वीजा व्यवस्था 38 साल पुराने प्रतिबंधित समझौते की जगह लेगा और समयबद्ध वीजा मंजूरी तथा जनता के बीच ज्यादा सम्पर्क एवं व्यापार का मार्ग प्रशस्त करेंगे। अपने प्रवास के दौरान मलिक ताजमहल जाएंगे तथा अजमेर शरीफ दरगाह में जियारत करेंगे।
First Published: Friday, December 14, 2012, 11:59