‘पाक सेना ने सिर कलम किए जाने पर मनाया जश्न’

‘पाक सेना ने सिर कलम किए जाने पर मनाया जश्न’

ज़ी न्यूज ब्यूरो

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर में दो भारतीय जवानों के सिर कलम करने में संलिप्त पाकिस्तानी सैनिकों को पुरस्कृत करने का वादा किया गया है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस बर्बर कृत्य को अंजाम देने के बाद पाक सैनिकों द्वारा किए गए कॉल्स को पकड़ा है। पाक सैनिकों ने इस बर्बर कृत्य की सूचना बलूच रेजीमेंट के मुख्यालय पर स्थित पाकिस्तानी अधिकारियों को दी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस क्रूर कृत्य को अंजाम दिए जाने पर पाकिस्तानी सैनिकों को बधाई दी गई और भारतीय जवानों के सिर कलम किए जाने पर उन्हें जश्न मनाने के लिए कहा गया। जिन भारतीय जवानों के सिर कलम किए गए उनकी पहचान लांस नायक हेमराज एवं लांस नायक सुधाकर सिंह के रूप में की गई।

इससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवानों की हत्या करने का आदेश अपने सैनिकों को दिया था।

First Published: Friday, January 11, 2013, 22:30

comments powered by Disqus