Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 11:42
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के मेंडर सेक्टर पर भारतीय सीमा में गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौते का एक बार फिर से उल्लंघन किया है। यह जानकारी सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को दी।
सेना के प्रवक्ता कैप्टन एस.एन.आचार्य ने बताया, `पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के मेंढर सेक्टर पर हमारी सीमा में गोलीबारी के लिए मंगलवार को छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी मंगलवार दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई।`
प्रवक्ता ने कहा, `हमारे सैनिकों ने समान क्षमता वाले हथियारों से इसका जवाब दिया और दोनों तरफ से गोलीबारी दोपहर 3.30 बजे तक चलती रही। सैनिकों की गोलीबारी के दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।` भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 में संघर्ष विराम समझौता हुआ है। लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की अमेरिका में हुई मुलाकात के बाद पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का एक बार फिर से उल्लंघन किया गया है।
दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को रोकने के लिए और अधिक प्रभावी प्रक्रिया पर काम करने की सहमति बनी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 11:42