Last Updated: Monday, December 10, 2012, 16:34
नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान 54 सुरक्षाकर्मी लापता हुए है और समझा जाता है कि ये पाकिस्तान की कैद में हैं।
लोकसभा में सुप्रिया सुले और डा. संजीव गणेश नाइक के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान लापता 54 सुरक्षाकर्मी के बारे में समझा जाता है कि ये पाकिस्तान की कैद में हैं। इनमें से एक सीमा सुरक्षा बल का जवान शामिल है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस विषय को लगातार पाकिस्तान के समक्ष उठाया है, हालांकि पाकिस्तान इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है कि उसकी कैद में कोई सैनिक है। मंत्री ने कहा कि लापता जवानों के रिश्तेदारों के 14 सदस्यीय शिष्टमंडल ने एक जून से 14 जून 2007 तक पाकिस्तान में 10 जेलों का दौरा किया था। हालांकि शिष्टमंडल किसी लापता रक्षाकर्मी के वहां होने की ठोस रूप से पुष्टि नहीं कर सका। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 16:34