पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखनी चाहिए : फारुख

पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखनी चाहिए : फारुख

पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखनी चाहिए : फारुखनई दिल्ली: केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि भारत को चाहिए कि पाकिस्तान के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी रखी जाए, क्योंकि बातचीत बंद कर देने से आतंकवादी संगठन मजबूत होंगे।

फारुख ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ समस्या है और आप युद्ध के जरिए समस्या सुलझा नहीं सकते। ऐसे में आप इसे कैसे सुलाझाएंगे, यह बातचीत के जरिए ही संभव होगा।

उन्होंने कहा कि अगर हम पाकिस्तान के साथ बातचीत की प्रक्रिया बंद कर दें तो इससे सिर्फ हमारे शत्रुओं को मजबूती मिलेगी। पाकिस्तान में मंगलवार को भारत विरोधी प्रस्ताव पास होने के बाद संसद संभवत: पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी।

पाकिस्तानी संसद के निचले सदन, नेशनल एसेंबली ने आम सहमति से मंगलवार को एक प्रस्ताव पास किया था, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के किए गए हमले की निंदा की गई थी। पिछले सप्ताह पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने पांच भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 15:42

comments powered by Disqus