Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 13:37
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि जम्मू में हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए सरकार को पाकिस्तान के साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता रद्द कर देनी चाहिए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के उनके समकक्ष नवाज शरीफ के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर 29 सितंबर को बैठक होने की संभावना है।
जम्मू इलाके के पुलिस थाने में आतंकवादी जबरन घुस आए और उनके हमले में चार पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इसके बाद वह वहां खड़े एक ट्रक को लेकर फरार हो गए और एक सैन्य शिविर पहुंच गए, जहां हमले में एक सैन्य अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।
भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने यहां कहा कि जो हुआ वह दुखद है। एक सैन्य शिविर पर हमला किया गया। यह बेहद गंभीर घटना है।
उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि यह इसलिए हुआ क्योंकि आतंकवादी बातचीत में रोड़े अटकाना चाहते हैं। मेरा कहना है कि ये आतंकवादी कौन हैं और उनके पीछे कौन है? ये हमले हमेशा पाकिस्तानी सेना की मदद से होते हैं। यशवंत ने कहा कि उस सरकार से क्या बात करना जो अपंग है। इसलिए, मैं द्विपक्षीय बातचीत को वापस लेने की मांग करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 13:37