पाकिस्तान ने हमले में संलिप्तता से किया इंकार

पाकिस्तान ने हमले में संलिप्तता से किया इंकार

पाकिस्तान ने हमले में संलिप्तता से किया इंकारनई दिल्ली : पाकिस्तान ने दो भारतीय सैनिकों पर हमले में अपनी सेना की संलिप्तता से इंकार किया है और कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सैन्य निगरानी समूह के माध्यम से जांच कराने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के साथ सकारात्मक, निरंतर और परिणामोन्मुखी संबंध के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि दोनों पक्ष इस प्रगति को बनाए रखने का गंभीर प्रयास करें और नकारात्मक प्रपंच को छोड़ें।’ भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर को तलब किया जिसके बाद पाकिस्तान के उच्चायोग ने यह बयान जारी किया। भारत ने अपने दो सैनिकों की जघन्य हत्या के सिलसिले में आपत्ति दर्ज कराने के लिए उच्चायुक्त को तलब किया था।

बयान में कहा गया, ‘पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास हमले के भारतीय आरोप का विरोध करता है जिसमें दो भारतीय सैनिकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। ये आधारहीन और तथ्यहीन आरोप हैं।’ बयान में कहा गया, ‘भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य निगरानी समूह (यूएनएमओजीआईपी) के माध्यम से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम उल्लंघन की जांच कराने को तैयार है।’ बशीर ने कहा कि पाकिस्तान 2003 के संघर्ष विराम समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है जो विश्वास बहाली का महत्वपूर्ण उपाय है और इसका अक्षरश: पालन किया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 17:40

comments powered by Disqus