पाकिस्तान से AI का विशेष विमान दिल्ली पहुंचा

पाकिस्तान से AI का विशेष विमान दिल्ली पहुंचा

पाकिस्तान से AI का विशेष विमान दिल्ली पहुंचाज़ी न्यूज ब्यूरो
इस्लामाबाद/नई दिल्ली/मुंबई :
पाकिस्तान स्थित नवाबशाह हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग के बाद वहां फंसे यात्रियों को एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंच गया है।

बताया जाता है तकनीकी खराबी की वजह से विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। यह विमान अबू धाबी से दिल्ली आ रहा था। इस घटना के बाद से विदेश सचिव रंजन मथाई इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से बराबर सम्पर्क में बने हुए हैं।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि बहरीन से चली अबु धाबी-नई दिल्ली उड़ान एआई-940 को हाइड्रोलिक में खराबी की चेतावनी मिलने के बाद मजबूरन पाकिस्तान में उतरना पड़ा। विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 5.15 बजे पहुंचना था। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह भारतीय उच्चायोग और विमान चालक के साथ बराबर सम्पर्क में है।

सूत्रों ने कहा है कि विमान के चालक ने सूचित किया है कि विमान में सवार सभी 122 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सुरक्षित हैं। एयर इंडिया ने विमान में सवार यात्रियों को लाने के लिए एक राहत विमान पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित नवाबशाह हवाई अड्डे के लिए भेजा था जो यात्रियों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया है।

First Published: Monday, July 9, 2012, 17:15

comments powered by Disqus