पाकिस्तान से आई ट्रेन में 100 किलो हिरोइन जब्त

पाकिस्तान से आई ट्रेन में 100 किलो हिरोइन जब्त

पाकिस्तान से आई ट्रेन में 100 किलो हिरोइन जब्तअमृतसर : पाकिस्तान से आई एक मालगाड़ी से तलाशी अभियान के दौरान 101 किलोग्राम हिरोइन जब्त की गई । इस हिरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 505 करोड़ है।

पूर्व सूचना के आधार पर कि यह हिरोइन सीमेंट के बीच रखकर लायी जा रही है, कस्टम विभाग ने तेजी से काम करते हुए छापेमारी कर हिरोइन जब्त कर ली। कस्टम अधिकारियों ने अमृतसर स्टेशन पर माल उतारने के लिए रूकी ट्रेन में छापेमारी की।

ट्रेन से 500 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

एक कस्टम अधिकारी ने कहा कि भारत में पहली बार इतनी अधिक मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मालगाड़ी में तलाशी अभियान शाम तक जारी था और जब्ती से संबंधित अंतिम रिपोर्ट मंगलवार को उपलब्ध होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 19:03

comments powered by Disqus