Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 19:22

नई दिल्ली : नियंत्रण रेखा के पास पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर भाजपा ने रविवार को मांग की है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तत्काल यह घोषणा करें कि संयुक्त राष्ट्र में वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कोई बात नहीं करेंगे।
भारतीय सैनिकों की हत्या के मामले में संप्रग सरकार पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर प्रधानमंत्री को सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
प्रधानमंत्री के अभी भी अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत के बारे में विचार करने की रिपोर्ट के बीच राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आपको आज ही इस बात की घोषणा करनी चाहिए कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ कोई बात नहीं होगी। इसके साथ ही आपको सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर प्रभावी कदम उठाना चाहिए। अब सभी सीमाएं पार हो गई हैं।’
भाजपा अध्यक्ष ने उन खबरों पर आश्चर्य व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री अभी भी अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘अगर भारत सरकार की ओर से समय पर और प्रभावी कदम उठाया जाता तो पाकिस्तान भारतीय चौकियों पर हमला करने की जुर्रत नहीं करता।’ राजनाथ ने सवाल किया, ‘हम कब तक पाकिस्तान के साथ बातचीत करना जारी रखेंगे।’
रामलीला मैदान में बड़ी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले दिल्ली में कांग्रेस नीत सरकार और बाद में केंद्र की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में आई तो बिजली की दरों में 30 प्रतिशत की कटौती करेगी।
उन्होंने कहा, ‘मैं महसूस करता हूं कि भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया जाना चाहिए और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को घटाया जाना चाहिए।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने यह मांग पाकिस्तान द्वारा भारत के सैनिकों का सिर काटे जाने की घटना के समय भी की थी।
राजनाथ ने कहा, ‘मैंने उस समय पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की थी लेकिन प्रधानमंत्री ने अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की।’
उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के साथ अच्छे दोस्ताना संबंध बनाने का प्रयास किया। लेकिन अब सभी सीमाएं पार हो गई है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करना चाहता हूं कि वह इस बात की घोषणा करें कि ऐसे कार्य जारी रहने तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 13:34